दिल्ली रोड़ स्थित निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर के निम्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड काॅमर्स और निम्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाॅजी के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाडे़ का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ. लोकेश बंसल ने स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
स्वच्छता शपथ में दोनों कॉलेज के छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी मौजूद रहे। यूजीसी के आदेशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा 16 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाना है। कार्यक्रम में स्वच्छता शपथ के बाद सभी ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर डाॅ. यू.एस. मीर्धा, डाॅ. सुनील शर्मा, नवीन चैहान, डाॅ. मंडल, डाॅ. अखिल गोयल व सभी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।