द्वारका सेक्टर सात में गोली मार बुजुर्ग की हत्या-आँचलिक ख़बरें-आँचल शर्मा बंसल

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 74

द्वारका सेक्टर सात में गोली मार बुजुर्ग की हत्या। बहार सो रहे बुजुर्ग की हत्या कर दी। सुबह से बारिश चल रही थी हर रोज की तरह जीत सिंह (62 साल) घर के बहार पंखा लगा कर सोता था सुबह जब जीत नही उठा तो घर वालों ने उसे जगाने की कोशिश की घर वाले जब पास गए तो पाया कि जीत खून से लथपथ है माथे में गोली लगी हुई है तुरंत पुलिस को Call किया गया मोंके पर आकर पुलिस ने घर वालों से जानकारियां जुटाई तो पता चला कि कंस्ट्रक्शन के काम को लेकर पड़ोसी के बीच कई वार बाद विवाद हो चुका था घर वालों का साफ कहना है कि ये विवाद ही उनकी जान का दुश्मन बन गया। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है और जिन जिन पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था उनको ट्रेक किया जा रहा है। पुलिस भी इसी थ्योरी को लेकर आगे बढ़ रही है कि जो झगड़े हुए थे वहीं तो जीत की हत्या का कारण तो नही। तमाम कड़ियाँ सुलझाई जा रही है। जीत के घर वालों का कहना है कि छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़े करने वाले पड़ोसी कई बार मारने की बात तक कह चुके थे उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया हैं

Share This Article
Leave a Comment