पड्खुडी गांव मे हो रहा अवैध शराब की बिक्री प्रशासन मौन आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 बना शराबियों का अड्डा सिंगरौली/रजमिलान- मिली जानकारीनुसार माडा थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र सिगाही के ग्राम पड्खुडी मे इन दिनो अवैध शराब की बिक्री जोरो पर चल रही है। पड्खुडी गाव मे लोगो क़ो बहुत आसानी से शराब उपलब्ध हो जाता है दूर दूर से लोग पड्खुडी गाव मे शराब लेने के लिए पहुच रहे है। शराब माफिया मोटर सायकल के डिग्गी मे रख कर शराबियों तक शराब पहुचा रहे है।कोरोना महामारी क़ो रोकने के मकसद से लागू किए गए लॉक डाउन का पालन करवाने के यहां समूचा प्रशासन अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन की सुरक्षा में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पड्खुडी मे अवैध शराब की बिक्री भी तेजी से बढ़ी है, जिसका लाभ उठाते हुए माडा थाने के कुछ पुलिसकर्मी तस्करों से साठगांठ कर अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं।पुरे देश भर में लॉक डाउन चल रहा है, जिसके तहत् शराब की दुकानें भी बंद हैं। इसका फायदा उठाकर शराब की तस्करी करने वाले सक्रिय हो गए हैं, जो गैरकानूनी ढंग से शराब बेचने में लगे हुए हैं। हालांकि यहां भी पुलिस को सूचना मिल रही है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं,जो इस आपातकाल में भी कमाई करने में लगे हुए हैं। आलम यह है कि इस किस्म के पुलिसकर्मी अवैध शराब बिक्री व उसके परिवहन की सूचना पाकर वहां पहुंचते तो अवश्य हैं, लेकिन वह तस्करों को गिरफ्तार कर उसे मौके पर ही अथवा घटनास्थल व थाने के बीच में एकांत स्थान पर उसे ले जाकर डील कर उसे छोड़ देते हैं। इस प्रकार के लालची पुलिसकर्मियों से साठगांठ कर तस्कर भी ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री कर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं, जबकि मेहनती व ईमानदार पुलिसकर्मी रात-दिन जनता की सेवा में लगे हुए हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 बना शराबियों का अड्डा -आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय
