लूट के मामले में थाना प्रभारी की कोई कार्यवाही नहीं-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा व अजय पांडे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 123

लूट के मामले में थाना प्रभारी की कोई कार्यवाही नजर नहीं, मामला थाना प्रभारी से लेकर डीआईजी तक

सिंगरौली जी हां मध्यप्रदेश में इन दिनों लूट का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा ऐसा ही मामला सामने आया जहां पर निवासी नौडीहा जीवन थाना अंतर्गत रहने वाले मोहित गुप्ता ने संवाददाता के सामने कहा कि आज से 7 महीने पहले हमारे साथ लुटेरों ने लूट किया जिस मामले को लेकर हम थाने में गए लेकिन थाना प्रभारी ने हमारी कोई कार्यवाही नहीं की फिर हम सिंगरौली एसपी अभिजीत सिंह रंजन के पास गए उन्होंने भी मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है फिर हम डीआईजी आई जी के पास गए जहां आई जी के कहने पर f.i.r. तो लिखी गई लेकिन आज 7 महीने हो गए आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अजमानती अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नही कर रही उलटा अपराधी का साथ दे रही है हमारे उपर फर्जी केस लगाकर फसाने की इसकीम बनाती है. सिंगरौली प्रशासन मेरे पीछे लगी हुई है हमें घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है

अब देखने की बारी है कि प्रशासन किस प्रकार कार्यवाही करती है या अपराधी को छूट देती है

Share This Article
Leave a Comment