भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन झा ने पूर्वी कोसी तटबंध प्रखंड चन्द्रयान में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध पत्रकार से लगायी गुहार-आंचलिक ख़बरें-दीपेंद्र कुमार के साथ सुनील कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

सहरसा जिला अंतर्गत नौहट्टा ब्लॉक मोहनपुर गांव के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन झा ने पूर्वी कोसी तटबंध प्रखंड चन्द्रयान में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध पत्रकार से लगाया गुहार पढे क्या है पूरा मामला

पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन झा ने पत्रकार को बताया पूरा मामला कहा कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोसी तटबंध प्रखंड चन्द्रयान को बनाने का श्रम स्वर्गवास लहटन चौधरी का देन है जब से मोहम्मद सईद अहमद कार्यपालक अभियंता पूर्व कोसी तटबंध प्रखंड चन्द्रयान के पद पर आए हैं तब से अपना कार्यालय में नहीं अपने निजी आवास सहरसा में किसी सेवा नित्य जज के मकान में चलाते हैं कार्यपालक का बोर्ड चन्द्रयान के कार्य कार्यालय के अंदर लगा हुआ है करीब 4 साल से अपना निजी आवास में चलाते कार्यालय जहां के आईबी एवं एसडीओ आवास दोनों योजका कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के हाथ चन्द्रयान का कार्यालय गिरवी लगा दिए हैं उनसे जो रकम मिलता है साथ ही अपने कार्यालय में किसी वीरपुर के संवेदक को प्रक्रिया बनाने के लिए दिए हैं जो उस कैंपस में अपना गिट्टी बालू सीमेंट इत्यादि गिराकर 4 साल से पूरे कार्यालय को बंदी बना लिया है
शाम होते ही योजका कंपनी के सभी वर्कर व इंजीनियर जुआ खेलता है इसके द्वारा 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को झंडा कार्यालय में फहराया जाता है चन्द्रयान में नहीं बल्कि सहरसा में झंडा तोलन किया जाता है ऑफिस के पार्किंग में गाय भैंस बांधा जाता है इंजीनियर के कार्यपालक के ऑफिस एवं आई वी के आगे निजी आदमी अपना घर बना कर व्यापार करते हैं आईबी को कार्यपालक अभियंता किराया पर लगाया हुआ है यह विषय जांच का विषय है जो 4 साल से बड़िय अधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं

Share This Article
Leave a Comment