सहरसा जिला अंतर्गत नौहट्टा ब्लॉक मोहनपुर गांव के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन झा ने पूर्वी कोसी तटबंध प्रखंड चन्द्रयान में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध पत्रकार से लगाया गुहार पढे क्या है पूरा मामला
पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन झा ने पत्रकार को बताया पूरा मामला कहा कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोसी तटबंध प्रखंड चन्द्रयान को बनाने का श्रम स्वर्गवास लहटन चौधरी का देन है जब से मोहम्मद सईद अहमद कार्यपालक अभियंता पूर्व कोसी तटबंध प्रखंड चन्द्रयान के पद पर आए हैं तब से अपना कार्यालय में नहीं अपने निजी आवास सहरसा में किसी सेवा नित्य जज के मकान में चलाते हैं कार्यपालक का बोर्ड चन्द्रयान के कार्य कार्यालय के अंदर लगा हुआ है करीब 4 साल से अपना निजी आवास में चलाते कार्यालय जहां के आईबी एवं एसडीओ आवास दोनों योजका कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के हाथ चन्द्रयान का कार्यालय गिरवी लगा दिए हैं उनसे जो रकम मिलता है साथ ही अपने कार्यालय में किसी वीरपुर के संवेदक को प्रक्रिया बनाने के लिए दिए हैं जो उस कैंपस में अपना गिट्टी बालू सीमेंट इत्यादि गिराकर 4 साल से पूरे कार्यालय को बंदी बना लिया है
शाम होते ही योजका कंपनी के सभी वर्कर व इंजीनियर जुआ खेलता है इसके द्वारा 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को झंडा कार्यालय में फहराया जाता है चन्द्रयान में नहीं बल्कि सहरसा में झंडा तोलन किया जाता है ऑफिस के पार्किंग में गाय भैंस बांधा जाता है इंजीनियर के कार्यपालक के ऑफिस एवं आई वी के आगे निजी आदमी अपना घर बना कर व्यापार करते हैं आईबी को कार्यपालक अभियंता किराया पर लगाया हुआ है यह विषय जांच का विषय है जो 4 साल से बड़िय अधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं