यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे, रीवा निवासी ऋषभ श्रीवास्तव और वैशाली श्रीवास्तव, भारत सरकार द्वारा भेजे गए. विशेष विमान से गुरुवार की रात्रि 1ः30 तक दिल्ली पहुंचेंगे।
रीवा जिले के दोनों भाई-बहन खारकीव के मेडिकल कॉलेज में 2017 से पढ़ाई कर रहे थे। ऋषभ खारकीव के नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी और वैशाली कोल्टावा मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत हैं। दोनों मेडिकल छात्रों का यह अंतिम वर्ष था। ऋषभ और वैशाली के पिता अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि, यूक्रेन और रूस की लड़ाई में अपने बच्चों की सलामती की चिंता में पूरा परिवार व्याकुल था। भारत सरकार और विशेषकर नागरिक उड्डयन विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने, विशेष पहल कर भारत के छात्रों को स्वदेश सुरक्षित लाने की पहल की है। बच्चों से बात हुई है, दोनों बच्चे खारकीव से रोमानिया किसी तरह पहुंचे, फिर उन्हें रोमानिया से बुडापेस्ट लाकर, भारतीय विमान में बिठाया गया। आज रात्रि 4 बजे तक दिल्ली पहुंचे है। उसके बाद ट्रेन से 5 मार्च की सुबह आनंद विहार ट्रेन से, सतना रीवा पहुंचने की संभावना है।