झुंझुनू-बिरला बालिका विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव पर छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुती-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 18 at 10.25.14 AM

झुंझुनू।बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी का 79वाँ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को दो चरणों में मनाया गया । विद्यालय की सीमा सिन्हा ने बताया की प्रथम चरण कार्यक्रम विधालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया । उन्होने ने बताया की समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय के 1986 बैच की पूर्व छात्रा सुश्री भार्गवी सुन्करा थी जो कि वर्तमान में कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी फॉर बैंक ऑफ न्यूयॉर्क में सीआईओ के पद पर कार्यरत हैं । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विद्यालय के 1992 बैच की पूर्व छात्रा सुश्री शिप्रा शर्मा भूटानी थी। जो कि वर्तमान में भारतीय सरकार द्वारा संचालित कपेसिटा कनेक्ट ऐण्ड जगनराज प्रोफेशनल स्टेडीज की संस्थापक एवं निदेशक हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईटी पिलानी के निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर ‘एवीएसएम ‘ रिटायर्ड अतिविषिष्ट सेवा मेडल ने की। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि बीईटी पिलानी के उप निर्देशक के के पारीक, बिरला म्यूजियम साइंस सेन्टर पिलानी के निर्देषक डॉ.वी.एन धौलाखण्डी, जन सम्पर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली, वरिष्ठ प्रषासन अधिकारी विजय डालमिया, सभी बीईटी विद्यालयों के प्राचार्य कैप्टेन आलोकेयष सैन , संजय श्रीवास्तव एवं कैटरीन प्रबन्धक विक्रान्त गोयल थे । विद्यालय की प्राचार्या डॉ० श्रीमती एम कस्तूरी के नेतृत्व में सीमा सिन्हा ,अचला वर्मा व सावित्री धायल ने अतिथियों का पारम्परिक एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया । विधालय की छात्रा आकांक्षा मलिक ने स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का संक्षिप्त परिचय करवाते हुये विधालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने बैंड डिस्पले , योगा, कराटे, एरोबिक ड्रिल के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी। विद्यालय की छात्राओं ने अनेकता में एकता का सन्देश देते हुए देश के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की झलकियाँ प्रस्तुत की ।इस अवसर पर विद्यालय की खेलकूद एवं बाह्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाली छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।कार्यक्रम के अन्त में वंशिका धाकड़ ने अतिथियों का आभार जताया।समारोह के दूसरे चरण में विधालय की छात्राओ द्वारा विभिन्न विषयों से संबन्धित प्रदर्शनियाँ सजायी गईं । अतिथियों ने विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, कला, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा प्रशंसा की। प्रदर्षनीय अवलोकन के पष्चात विधालय के सभागार में विधालय की छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा तथा तालियां बटोरी । इस मौके पर अतिथियों द्वारा विधालय की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट दोनों अतिथि पूर्व छात्राओं ने अपने सम्बोधन में अपने पुराने अनुभव को साझा किए तथा विधालय की यादों को ताजा किया । उन्होंने वर्तमान छात्राओं को संघर्ष करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणादायक दी व सम्पूर्ण कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की. निदेशक महोदय ने अत्यंत प्रेरणादायक शब्दों में विद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया तथा अतिथि छात्राओं को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद डाडा , विष्वनाथ भौमिया , बीईटी लेखाअधिकारी ओ पी षर्मा, सहित अभिभावकगण , अध्यापकगण व छात्रायें उपस्थित रही । अतिथि छात्राओं को धन्यवाद दिया । विद्यालय की प्रधानाचार्या और निदेशक महोदय ने अतिथियों को स्मृतिचिह्न भेंट किए ।

Share This Article
Leave a Comment