गांव गांव में आई आवाज अबकी बार भाजपा विधायक रमेश गंगवार-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 36

नवाबगंज के ग्राम दलेलनगर के समाजसेवी रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगवार ने नवाबगंज के दर्जनों गांव में जाकर लोगों का हालचाल पूछा और उनको आश्वासन दिया. समाजसेवी रमेश गंगवार व उनकी पत्नी हमेशा लोगों के साथ हैं. और साथ रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा मेरे दरवाजे तुम लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे गांव की महिलाओं ने समाजसेवी की पत्नी पुष्पा गंगवार को अपने दिल का हाल सुनाया और गांव के सभी लोगों ने 2022 में भाजपा विधायक समाजसेवी रमेश गंगवार को बनाने का फैसला किया है. उनकी पत्नी ने कई गांव में जाकर ग्राम हेमकरा ग्राम मुझेना जागीर मानपुर मुंडिया विशनसाए दर्जनों गांव में पुष्पा गंगवार उनके साथ मौजूद रहे. रामबेटी गंगवार छोटे गंगवार सोनू राकेश कुमार दिवाकर लोकेश गंगवार सोनू गंगवार सुनील दिवाकर बासुदेव गंगवार मुकेश गंगवार आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे और कई गांव में जाकर लोगों से बोर्ड की अपील की गांव के लोगों ने कहा गांव गांव से आई आवाज अबकी बार 2022 में भाजपा विधायक समाजसेवी रमेश गंगवार

 

Share This Article
Leave a Comment