नवाबगंज के ग्राम दलेलनगर के समाजसेवी रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगवार ने नवाबगंज के दर्जनों गांव में जाकर लोगों का हालचाल पूछा और उनको आश्वासन दिया. समाजसेवी रमेश गंगवार व उनकी पत्नी हमेशा लोगों के साथ हैं. और साथ रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा मेरे दरवाजे तुम लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे गांव की महिलाओं ने समाजसेवी की पत्नी पुष्पा गंगवार को अपने दिल का हाल सुनाया और गांव के सभी लोगों ने 2022 में भाजपा विधायक समाजसेवी रमेश गंगवार को बनाने का फैसला किया है. उनकी पत्नी ने कई गांव में जाकर ग्राम हेमकरा ग्राम मुझेना जागीर मानपुर मुंडिया विशनसाए दर्जनों गांव में पुष्पा गंगवार उनके साथ मौजूद रहे. रामबेटी गंगवार छोटे गंगवार सोनू राकेश कुमार दिवाकर लोकेश गंगवार सोनू गंगवार सुनील दिवाकर बासुदेव गंगवार मुकेश गंगवार आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे और कई गांव में जाकर लोगों से बोर्ड की अपील की गांव के लोगों ने कहा गांव गांव से आई आवाज अबकी बार 2022 में भाजपा विधायक समाजसेवी रमेश गंगवार