समाजसेवी रमेश गंगवार का हंसा हंसिनी गाँव में लोगो ने किया स्वागत-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 1

भाजपा से टिकट मांग रहे समाजसेवी रमेश गंगवार का हंसा हंसिनी गाँव में लोगो ने किया स्वागत

ग्राम अहमदाबाद विधायक स्वर्गीय केसर सिंह व सपा के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के नाम से अहमदाबाद जाना जाता है. स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार के सुपुत्र विशाल गंगवार व विजेंद्र गंगवार भाजपा से टिकट मांग रहे है . ऐसे में उनके ही गढ़ में नवाबगंज के समाजसेवी रमेश गंगवार का हजारों की तादात में काफिला निकला तो सभी नेताओं की नींद उड़ गई.

आने वाले 1 21 विधानसभा में श्री रमेश गंगवार को जिताने का लोगों ने आश्वासन दिया और कहा अहमदाबाद की राजनीतिक बहुत गंदी हो चुकी है. इसको अच्छी छवि बाले व्यक्ति की जरूरत है. लोगो ने कहा आने वाले 2022 में रमेश गंगवार को अपना विधायक बनाएंगे. इस मौके पर हजारों की तादाद में लोग पहुंचे और ढोल धमाकों से उनका स्वागत किया. रमेश गंगवार ने कहा 2022 में मैं ऐसा काम करूंगा जो आने वाली पीढ़ी याद रखेंगे. इस मौके पर दलेलनगर के पूर्व प्रधान छत्रपाल सुनील गंगवार व मुस्लिम समाज के भी लोग मौजूद रहे.

 

Share This Article
Leave a Comment