पालम गाँव डबल मर्डर में माँ- बेटे की हत्या-आँचलिक ख़बरें- मारीदास

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 19

दिल्ली के पालम गांव थाना इलाके में डबल मर्डर की वारदात हुई। पुलिस को शाम 7:00 बजे के बाद इसकी सूचना मिली।

डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या की वारदात राज नगर पार्ट 1 में हुई है। मृतकों की पहचान गौरव और बबीता वर्मा के रूप में हुई है। गौरव की उम्र 27 साल थी और बबीता की 52 साल, दोनों मां बेटे थे।

पुलिस को बबीता के पति ने सूचना दी। वह एयर फोर्स में अकाउंटेंट हैं और पालम में पोस्टेड हैं। पुलिस हत्या की वारदात के इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment