संजय सोनी-झुंझुनू- जिला कलक्टर रवि जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
योजनाओं का समय पर मिले लाभ-
जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 1 लाख 46 हजार 344 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 28 हजार आवेदन अग्रेषित कर दिए गए हैं। उन्होंने इस संबंध में वेरिफिकेशन व ई-साईनिंग के पेंडिंग प्रकरणों को तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि पात्र किसानों को इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये से लाभान्वित किया जाएगा। जैन ने कहा कि एनएफएसए, सौभाग्य योजना के सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ मिले तथा पेंडेंसी को त्वरित गति से दूर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बजरी के अवैध खनन व परिवहन की हो रोकथाम-
जैन ने बताया कि बजरी के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु जिला, उपखण्ड व थाना स्तर पर विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने इस संबंध में सभी अधिकारियों को पूर्ण सजगता से कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने खेतड़ी, उदयपुरवाटी में विशेष ध्यान रखने एवं संबंधित अधिकारियों को औचक निरीक्षण व कार्यवाही करने के निर्देश दिए।