बहेड़ी कोतवाली छेत्र में नाबालिग किशोरी को दो युवकों ने जहर देकर मार डाला ।दुसरे समुदाय के दोनो युवकों पर किशोरी के पिता ने लगाया आरोप।
बहेड़ी के सिमरा गांव में एक दिन पहले किशोरी को दो युवकों ने जबरन जहर खिला दिया था जिसमे किशोरी की बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई । पिता ने गांव के दूसरे समुदाय के दो युवकों पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
किशोरी के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इस मामले में बहेड़ी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
किशोरी की माँ ने बताया कि गांव के युवक सरताज उनकी पुत्री पर गलत नज़र रखता था ।
चार मई को रात युवक किशोरी को अपने घर से बुलाकर ले गए।
वहां अपने चचरे भाई के साथ मिलकर किशोरी को जहर खिला दिया ।
किशोरी परिजन वाले उसे खोजते हुए आरोपी के घर तक पहुच गए जहाँ उन्हें किशोरी बेहोशी की हालत में मिली ।किशोरी के मुंह से झाग निकल रहे थे जिसे लेकर बहेड़ी के सरकारी अस्पताल ले आये। पर डॉक्टरों ने उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया।
जहाँ बीती शाम में उसकी मौत ही गयी ।जिसके बाद पुलिस ने मामला दो समुदायों के होने के कारण गांव में पी ए सी को तैनात कर दिया।
वही रात में ही किशोरी का पोस्टमार्टम करवाकर रात में उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया ।
फिलहाल गांव में तनाव जो देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।