मैं एक पत्रकार हूँ। मैं एक चलता फिरता समाचार हूँ-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 27 at 3.09.05 PM

मैं एक पत्रकार हूँ। मैं एक चलता फिरता समाचार हूँ।।

कलम के बूते मैं खिलता हूँ ,कलम के चलते ही मैं जीता हूँ।

धमकियों को रख किनारे ,बेबाक पत्रकारिता मैं करता हूँ ।

सरकार व माफियाओं द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले के खिलाफ मुखर हुआ पत्रकार संगठन…

सुल्तानपुर:- मीडिया संस्थानों पर हुये आयकर छापेमारी की कार्यवाही से सुल्तानपुर के पत्रकार बेहद आक्रोशित हैं। आज दर्जनों पत्रकार और कई मीडिया संगठन के लोग एकत्रित हुये और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर कार्यवाही की मांग उठाई। दरअसल बीते दिनों उत्तर प्रदेश के प्रतिष्टित और लोकप्रिय चैनल भारत समाचार और दैनिक भाष्कर अखबार के दफ्तर, संपादक और कर्मचारियों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर देश के चौथे स्तंभ को परेशान किया जा रहा है।WhatsApp Image 2021 07 27 at 3.09.05 PM 1 उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत समाचार चैनल, उनके संपादक ब्रजेश मिश्रा और वीरेन्द्र सिंह जनता की आवाज उठाई और सरकार से सवाल किया। क्या आज के समय सरकार से सवाल करना गवाह गुनाह हो गया है। जो जनता की आवाज उठाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही करना कहाँ तक उचित है। सुल्तानपुर के पत्रकारों ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। पत्रकारों ने चेतावनी ही कि अगर इसी तरह पत्रकारों का उत्पीड़न होता रहा तो हमसभी उग्र आंदोलन करेंगे। फिलहाल जिलाधिकारी नें पत्रकारो के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उचित माध्यम से भेजने की बात कही है।

प्रदर्शन करने वालों में:- उपजा के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश शुक्ला, दिनेश श्रीवास्तव उर्फ़ दद्दा, अनूप श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, राहुल सोनकर, राज कुमार शर्मा, फैजान सिद्दीकी, भूपेंद्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, बृजेश वर्मा, राज जयसवाल, गंगा यादव , अफजल अहमद, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, जितेंद्र श्रीवास्तव , राज जयसवाल, लालजी, अंकुश यादव, राजदेव शुक्ला, जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ टिंकू, आशुतोष मिश्रा, दर्शन साहू, विष्णु कुमार, कपिल देव शुक्ला, राहुल पांडेय, वदूद खान, सुमिरन मिश्रा, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment