गोवंश को बचाने के लिए गौ रक्षक आए आगे-आंचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 62

 

: लहार, नगर में सर्दी के भीषण प्रकोप से बीमार होकर लगातार बड़ी संख्या में प्रतिदिन गोवंश की मौत हो रही हैं शासन प्रशासन द्वारा गोवंश को बचाने के किसी भी तरह के प्रयास जमीनी स्तर पर क्रियान्वित नहीं किए जा रहे शासन की गौ संवर्धन योजनाएं कागजों में चल रही हैं वहीं दूसरी ओर नगर के गौ भक्त गौ रक्षक गोवंश को बचाने के लिए आगे आ रहे हैं लहार के डैनीडा रोड वार्ड नंबर,14 मैं गौ रक्षा संगठन के संस्थापक संतोष चौहान की पहल पर गौ रक्षकों ने लगभग 50 की संख्या में बेसहारा गोवंशओं को सर्दी के प्रकोप से एवं भूख प्यास के कारण मरने से बचाने का संकल्प लिया उक्त सभी गौ रक्षक गौ सेवक मिलजुलकर आपसी सहयोग से चारे पानी की व्यवस्था कर रहे हैं लकड़ियां जुटाकर अलाव जलाकर गोवंश को तपा कर सर्दी से बचाने का प्रयास कर रहे हैं संतोष चौहान द्वारा भी प्रतिदिन बरसीन हरा चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है गौ सेवा में जुटे गौ रक्षकों गौ सेवकों ने बताया कि संतोष चौहान के गौ सेवा कार्य से प्रभावित होकर गौ सेवा शुरू की यहां बता दें कि गौ रक्षा संगठन संस्थापक संतोष चौहान पिछले कई वर्षों से गौ सेवा के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर पूरे जिले में निरंतर सक्रिय प्रयास कर रहे हैं गौ सेवा के लिए समाज को प्रेरित कर रहे हैं 50 गोवंशओं को गोद लेकर भूख प्यास सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए आगे आए गौ सेवकों ने गौ रक्षकों ने प्रशासन से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन हमारा सहयोग करता है तो गौ सेवा निरंतर जारी रहेग हरि सिंह चौहान बाबा हिनारिया शिबू भदोरिया अवधेश सूरज अभिषेक सुभाष से शिवहरे आदि गौ भक्त गौ रक्षक मिलजुल कर कर रहे गौ सेवा.

 

Share This Article
Leave a Comment