10 वर्षीय बच्चे के कोचिंग सेन्टर पिटाई मामले खवर का हुआ बडा असर. बाल कल्याण समिति ने लिया सज्ञान कल्याण समित की टीम पहुचे पीडित बच्चे के घर. एटा के अलीगंज मेअमरोली रोड.पर अबैध रूप से चल रहे. कोचिगं सेन्टर पर 10 बर्षीय बच्चे नितिन पुत्र अनीश गुप्ता मुहल्ला. शुदर्नदास कस्वां अलीगंज एटा को कोचिगं संचालक ने बडी ही बे रहमी से पिटाई की थी जिसकी खवर हमारे चैलन ने प्राथमिकता
से दिखाई थी बहीं आज बाल कल्याण समिति के अधिकारी आनंद कुमार टीम सहित पीडित बच्चे के परिवार से मिले उनका हाल चाल जाना और कार्यबाही का अश्वाशन भी दिया.