क्रान्ति दिवस पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
झुंझुनू। काले कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के समर्थन में कलेक्ट्रेट के सामने दिया जा रहा धरना बुधवार को 244 वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस पर तीनों काले कानूनों को रद्द करो, वरना गद्दी छोड़ो के राष्ट्रीय आह्वान पर कलेक्ट्रेट के सामने सभा व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गई है। झुंझुनू शहर की जिम्मेदारी मोहनलाल, घासीराम सोऊ, सहदेव कस्वा, त्रिलोक सिंह, रामेश्वर डूडी, धर्मपाल सिंह डारा, रामकुमार हरिपुरा, बचनसिंह मीणा, बाबुलाल थालोर, रणधीर सिंह झाझडिय़ा को, झुंझुनू ग्रामीण क्षेत्र व मंडावा क्षेत्र की जिम्मेदारी बजरंग लाल एडवोकेट, शुभकरण महला, रामनारायण झाझडिय़ा, लेखराम कालेर, गणपत सिंह को सौंपी गई। नवलगढ़ क्षेत्र की जिम्मेदारी महेंद्र डुडी महेंद्र काजला, पितराम कालेर, नवरंगलाल दूत बसावा, अशोक मिठारवाल, श्रीचंद डुडी, श्रीराम डुडी, मदनपुरी गोस्वामी को सौंपी गई। गुढ़ा उदयपुरवाटी क्षेत्र की जिम्मेदारी महताब चौधरी, प्यारेलाल झाझडिय़ा, धर्मपाल खेदड़, फूलचंद बुडानिया, नेमीचंद जाखड़ को सौंपी गई। चिड़ावा क्षेत्र की जिम्मेदारी धर्मपाल सिंह एडवोकेट को सौंपी गई। पिलानी क्षेत्र की जिम्मेदारी महेश चोमाल, शंकर दैया, राजू लूहार, होशियार सिंह झेरली को सौंपी गई। 9 अगस्त के विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है। जनसंपर्क के तहत जिला समन्वय समिति के सदस्य बजरंग लाल एडवोकेट व किसान नेता शुभकरण महला ने बुधवार को वारिशपुराए, पुरा की ढाणी, खगा का बास, रघुनाथ पुरा, ढिगाल, चोराडी, सुण्डा का बास उर्फ फतेहसरी आदि गांवों में जनसंपर्क किया व काले कानूनों के दुष्परिणामों के बारे में पर्चे वितरित किए व किसानों को समझाया गया। तथा 9 अगस्त को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की गई। धरना स्थल पर धर्मपाल सिंह डारा, रामेश्वर शेखसरिया, रामेश्वर बास नानग, बचनसिंह मीणा, घासीराम सोऊ, अमरसिंह, कुलदीप बुगालिया, डवोकेटए त्रिलोक सिंह, दयानंद, मंगल चन्द, रणधीर सिंह झाझडिय़ा, विक्रम दुलड एडवोकेट, डॉ. अनिल खीचड़, जाफर अली शीशराम सिहाग के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।