Sant Samagam में Katha Kirtan करने की तैयारियों को लेकर राज्य मंत्री ने ली बैठक

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Katha Kirtan in Sant Samagam. ​

Katha Kirtan करने पहुंचेंगे संत समागम में दरबार साहिब अमृतसर एवं तख्त श्री पटना साहिब

पिहोवा 26 नवंबर राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व को समर्पित अनाज मंडी में पांच दिसंबर को विशाल संत समागम आयोजित किया जाएगा।

इसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर के पूर्व हेड ग्रंथी ज्ञानी जसविंदर सिंह का जत्था कथा वाचक के रूप में पहुंचेगा। तख्त श्री पटना साहिब से भाई सरबजीत सिंह कीर्तन, हेड ग्रंथी गुरुद्वारा बंगला साहिब से ज्ञानी रणजीत सिंह कथा एवं श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई दविंदर सिंह Katha Kirtan करने पहुंचेंगे।

Katha Kirtan in Sant Samagam. ​

इसी को लेकर राज्य मंत्री संदीप सिंह ने टीकरी कार्यालय में सरपंचों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। 11 से दोपहर दो तक विशेष गुरमति समागम होगा।

उन्होंने कहा कि यह Katha Kirtan गैर राजनीतिक है

उन्होंने कहा कि यह Katha Kirtan गैर राजनीतिक है। इसमें सभी धर्मों एवं क्षेत्रों के लोग गुरु साहिब के दरबार में नतमस्तक होने पहुंचेंगे। गांव गांव जाकर संगत को निमंत्रण दिया जाएगा। क्षेत्र के सभी मंदिरों गुरु घरों में अन्य धार्मिक संस्थाओं के जरिए लोगों तक संदेश पहुंचाया जाएगा।

महिला संगत की उपस्थिति भी Katha Kirtan की गरिमा को बढ़ाएगी। इसमें सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। हजारों की संख्या में पहुंचने वाली संगत के लिए लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी। समागम में संत महात्मा, कथा वाचक संगत को गुरबाणी से निहाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि 10 गुरुओं में से छह गुरु इस धार्मिक नगरी में पहुंचकर इसे अपने चरणों से पवित्र कर चुके हैं। यह समागम सभी गुरुओं को समर्पित होगा। समागम को भव्य रूप देने के लिए सभी तैयारियां पुरी की जा रही हैं। इसके लिए अनाज मंडी में साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से Katha Kirtan में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :सिक्ख धर्म के संस्थापक Guru NanakDev की आज जयंती

 

अश्विनी वालिया

Share This Article
Leave a Comment