– बीते दिन सुल्तानपुर पहुंचे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव इरफान अली गाजी के काफिले में नियम कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी। इस दौरान दर्जनों गाड़ियों का काफिला तो निकाला ही गया साथ ही कई गाड़ियों पर बिना अनुमति के हूटर बजाया गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा कोतवाली नगर में 7 नामजद 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया है।
दरअसल इरफान अली को सपा पार्टी द्वारा सुल्तानपुर का प्रभारी बनाया गया है और वे संगठन विस्तार और समीक्षा बैठक करने जनपद सुल्तानपुर पहुंचे हुये थे। बहरहाल उस नजारे को देखिये, जहां गाड़ियों का काफिला निकाले सपा के वह कार्यकर्ता है , .मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव इरफान अली गाजी के प्रभारी बनाये जाने को लेकर जनपद आगमन के दौरान संगठन का विस्तार और समीक्षा बैठक करने सपा कार्यालय जा रहे थे। लेकिन रास्ते मे ही इनके द्वारा नियम कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। दर्जनों गाड़ियों का काफिला तो था ही साथ कई गाड़ियों पर हूटर बजाया जा रहा है। सड़कों पर भी इनके समर्थक इस कदर चल रहे थे कि आने जाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ी। हैरानी की बात तो ये रही कि रास्ते मे कई स्थानों पर सुल्तानपुर पुलिस भी खड़ी रही लेकिन वो भी कार्यवाही करने से परहेज करती नजर आई। मामला जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो पुलिस विभाग की किरकिरी होने लगी , लिहाजा पुलिस के आलाकमान अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली नगर में सपा के सात पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।