KhatuShyam की पदयात्रा में श्रद्धालुओं ने झूमते हुए जयकारों के साथ भव्य निशान पदयात्रा निकाली
झुंझुनू। एकादशी पर गुरुवार को सुबह झुंझुनू जिला मुख्यालय पर KhatuShyam नरेश श्याम बाबा के श्रद्धालुओं झूमते हुए जयकारों के साथ भव्य निशान पदयात्रा निकाली। झुंझुनू शहर में दूसरी बार हारे का सहारा KhatuShyam के 121 निशानों की पदयात्रा श्याम भक्त कैलाश पनवाड़ी के घर से पूजा अर्चना करने के बाद बड़ी संख्या में युवाओं सहित महिला श्रद्धालुओं ने श्याम निशान उठाकर बड़ी धूमधाम से श्याम निशान पद यात्रा निकाली।
KhatuShyam की ध्वजा यात्रा का अनेक जगहों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्याम ध्वजा लेकर शामिल हुए और पदयात्रा की। नगर में भाव विभोर होकर लोगों ने पद यात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान निशान यात्रा में बाबा की झलक पाने के लिए राहगीर भी लालायित रहे।

श्रीश्याम मंदिर खेतानों के मोहल्ले में निशान चढ़ाते हुए भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन किए। इस निशान यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं सहित युवा श्रद्धालु लाल, पीले ध्वज निशान लेकर भक्तगण श्याम गुणगान करते हुए शामिल हुए। झुंझुनू जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग कारुंडिया रोड, साहों का कुआं, गांधी चौक, छावनी बाजार, जोशियां का गट्टा, गुदड़ी बाजार होते हुए खाटू श्याम मंदिर खेतानों का मोहल्ला ध्वजा पदयात्रा पहुंची।
निशान पदयात्रा में श्याम भक्त उर्मिला शर्मा, राधिका शर्मा, ममता शर्मा, नीरजा जोशी, रेणुका कुमावत, सुनीता कुमावत, निशा कुमावत, सुमित्रा मोरवाल, राजेश पनवाड़ी, मुकेश पनवाड़ी, तरुण शर्मा, बाबूलाल टेलर, दीपक शुक्ला, विकास मोरवाल, उषा मोरवाल, जितेंद्र शर्मा, योगेश गुप्ता, मनीष पनवाड़ी, माया रोहिल्ला, रजनी कुमावत, गायत्री सारण, मधु कुमावत, आशा टेलर, मंजू रोहिल्ला, नीतू स्वामी एवं शहर के गणमान्य लोग शामिल रहे।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – ज्योतिष के अनुसार Rajasthan Assembly Election में त्रिशंकु परिणाम