न्यायालय परिसर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-आंचलिक ख़बरें-नूर मोहम्मद शेख

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 09 at 8.44.14 PM 1

 

बागली महिला हर रूप में सम्माननीय होती है इसी बात को चरितार्थ करते हुए आयोजित समारोह में अभिभाषक श्रीमती सोनम मयंक गुप्ता का स्वागत वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी एवं सूर्य प्रकाश गुप्ता ने किया।

समारोह का उल्लेखनीय अवसर
वह था जिसमें नायब तहसीलदार
कुमारी अनिता बरेठा ने प्रशासनिक न्यायिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिला सशक्तिकरण का प्रतीक महिलाओं का उल्लेख किया जो संघर्ष से सफलता के शिखर पर पहुंची!

महिलाओं के प्रति शब्दों से ही नहीं , भावों से भी यथार्थ के WhatsApp Image 2022 03 09 at 8.44.14 PMधरातल पर सम्मान होना चाहिए उक्त विचार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बागली न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव ने व्यक्त किए इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में अधिवक्ता समता राठौर, सोनम गुप्ता, शबाना शेख, विद्या सेंधव, शबनम शेख
वरिष्ठ न्यायिक कर्मचारी सुनीता खेडेकर, श्वेता विश्वकर्मा अविनाश पटेल मौजूद थे समारोह के अध्यक्ष प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री विवेक सिंह राजन थे । मुख्य वक्ता तहसीलदार श्री विवेक सोनकर थे।
विधिक साक्षरता शिविर के रूप में आयोजित इस समारोह में सभी महिलाओं का सम्मान किया गया और सभी ने अपनी भावनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के सचिव संदीप यादव ,वरिष्ठ अभिभाषक रघुवीर यारदी, सूर्य प्रकाश गुप्ता रमेश जयसवाल सूरजमल पाटीदार बसंतीलाल मोदी बसंत ईनानी महेंद्र पाटीदार
राधेश्याम हरनिया आदि ने
महिलाओं से संबंधित बने कानूनों पर विस्तार से प्रकाश डाला और
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की निरंतर प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए गरिमा पूर्ण आयोजन का सफल संचालन वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने किया और आयोजन के सूत्रधार अभिभाषक संघ के सचिव संदीप यादव थे
अंत में आभार प्रदर्शन अधिवक्ता समता राठौर ने किया

Share This Article
Leave a Comment