सीमेंट के कलर जैसा क्रेशर इस्तेमाल का आरोप,ठेकेदार को नोटिस-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
1628159080556 scaled

 

सूरजगढ़. घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाकर वार्ड वासियो ने सीसी सड़क का निर्माण कार्य रूकवा दिया। वार्ड नं 25 में बन रही सीसी सड़क का ठेका मैसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी जयपुर के पास है। लीलाधर के घर से मुकेश कुमार के घर तक बनने वाली सड़क में ठेकेदार सीमेंट का शायद प्रयोग ही नहीं कर रहा है। वार्ड वासियों का कहना है कि ठेकेदार सीमेंट की जगह सीमेंट के कलर की क्रेसर काम में ले रहा है जिससे यह लगे की सीमेंट डाल रखी है। गुरूवार को वार्ड के लोगों ने काम रूकवा दिया। मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी, चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद महावीर सैनी, नगर मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, सेवाराम गुप्ता सहित पार्षदों ने मौके पर जाकर देखा तो वास्तव में ही घटिया निर्माण सामग्री काम में ली जा रही थी। वहीं पीसीसी की मोटाई भी नियम से काफी कम पाई गई। अधिशासी अधिकारी ने मौके पर ही ठेकेदार को नोटिस देकर काम को रूकवा दिया। वार्ड की महिलाओं का कहना है कि घरों के पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण भी नहीं किया जा रहा है। जिससे घरों का सारा पानी सड़क पर जमा होगा। इस मौके पर श्रवण कुमावत,दलीप सैनी,मोंटी शर्मा,रामवतार,हजारी लाल,दिपेन्द्र कुमार, दिनेश कुमावत,संतोष देवी,मंजू,सुमन, विमला,सरोज,संतरा,सरिता,आचुकी,इन्द्रा, सोनू,ममता,संतोष देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Share This Article
Leave a Comment