कोतवाली से सामने से निकला एन आर सी के विरोध में मशाल जुलूस-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 63

धारा 144 लागू होने के बाद भी कोतवाली के सामने से एन आर सी के विरोध में निकला मशाल जुलूस। जिसमे हज़ारों की संख्या में लोग।बरेली में धारा 144 लागू होने के बाद भी बहेड़ी में कोतवाली के सामने से एन आर सी के विरोध में निकला मशाल जुलूस। जिसमे हज़ारों की संख्या में लोग।हैरत की बात यह है कि कोतवाली के सामने से निकले जुलूस की पुलिस को भनक भी नही लगी ।मामले की जानकारी जब पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो दौड़ी स्थानीय पुलिस ।लेकिन जब तक मशाल जुलूस का समापन हो चुका था।दरअसल एन आर सी के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में धारा 144 को लागू कर दिया । फिर भीपूरे देश के कई शहरों में धरना प्रदर्शन हिंसा का रूप ले रहा है ।तो वहीं बहेड़ी में एनआरसी को काला कानून व एक ही समुदाय के लोगों को निशाना बनाने के विरोध में कोतवाली के सामने से हज़ारो लोगो ने मशाल जुलूस निकाला और स्थानीय पुलिस कोतवाली में सोती रही।बाद में पुलिस ने शहर के मेन रोड की सारी दुकानों को बंद करा दिया और जो भी मिला उसे पकड़कर थाने में बैठा लिया।फिलहाल इस दौरान कोई अप्रिय घटना नही हुई।बरेली से डी आई जी राजेश पांडेय व एस एस पी शैलेश पांडेय मामले पर नज़र बनाये हुए हैं।एस डी एम बहेड़ी सुधीर कुमार व सी ओ बहेड़ी रमा नंनद रॉय कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे ।

Share This Article
Leave a Comment