पश्चिमी यूपी में जुमे की नमाज पर हाईअलर्ट , मेरठ में चप्पे-चप्पे पुलिस की निगरानी-आँचलिक ख़बरें-अंशुल राजपूत

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 03 at 3.12.50 PM

पश्चिमी यूपी में जुमे की नमाज पर हाईअलर्ट , मेरठ में चप्पे-चप्पे पुलिस की निगरानी, फोर्स तैनात, कड़ी चौकसी

जुमे की नमाज को लेकर मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के अनेकों जिलों में आज शहर में अलर्ट जारी हुआ है। कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरती जाएगी। स्थानीय लोगों से भी पुलिस संपर्क भी कर रही है जिससे किसी भी प्रकार का कोई विवाद न खड़ा हो। इसको लेकर पुलिस पूरी तैयारी कर चुकी है। डीएम और एसएसपी इसकी निगरानी करेंगे।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को जुमे की नमाज के बाद शहर में बवाल मचा था।
आपको बता दें जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी जबकि कई पुलिसकर्मी बवाल में घायल भी हुए थे। उपद्रव में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक ऑफ इंडिया संगठन की भूमिका सामने आई है
जुमे की नमाज के बाद सड़को या चौराहों पर बेवजह भीड़ एकत्रित न हो और कोई विवाद न हो, इसको लेकर पुलिस ने लोगों से शांति की भी अपील कर रही है। जिले के कप्तान साहब ने कहा है पिछले शुक्रवार की तरह इस बार भी लोग पुलिस का सहयोग करें। किसी ने कोई अफवाह फैलाई या फिर बवाल किया तो उसके खिलाफ कठोर सख्त कार्रवाई होगी।

रिजर्व में रहेगा फोर्स
एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि शहर को पांच जोन और 27 सेक्टरों में बांटा गया है। शहर में आरएएफ व पीएसी मौजूद है। सड़क पर पुलिस फोर्स कम रहेगा।लेकिन पुलिस लाइन में रिजर्व में रखा जाएगा। हालात सामान्य रखने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जुमे की नमाज कराई जाएगी। किसी भी हालत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे

Share This Article
Leave a Comment