जिले के मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय में मामूली सी बात को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ कुछ लोगों ने किया मारपीट। इस बाबत तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन चौधरी ने बताया कि मैं अपना ऑफिसियल काम कर रहा था उसी समय कुछ लोग मेरे कार्यालय में आए और अंचलाधिकारी के बारे में पूछताछ करने लगे। उसे बताया गया यह प्रखंड कार्यालय है अंचल कार्यालय में जाकर जो कार्य है पता करें । इसी मामूली सी बात को लेकर वे लोग उलझ गए और मारपीट पर उतारू हो गया। वहीं आरोपी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया अंचलाधिकारी के बारे में पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी भड़क गए जब कहा गया इस तरह क्यों बोल रहे हैं तो मारपीट की नौबत आ पहुंची। बहरहाल प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों को मुरलीगंज थाना पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मारपीट-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार
