घरवालों को नशा देकर माल लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, चार के खिलाफ तहरीर-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
luteri dulhan 4718545 835x547 m

 

उसहैत थाना के एक गांव में एक नई नवेली दुल्हन घरवालों को नशा देकर उन्हें बेहोश कर माल लेकर फरार हो गई। उपचार के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में लुटेरी दुल्हन समेत चार के खिलाफ तहरीर दी है।
उसहैत क्षेत्र के गांव बल्ले नगला के जसवीर पुत्र मोरपाल ने करवा चौथ वाले दिन शादी की थी। आरोप है कि उसी रात नई नवेली दुल्हन ने उसे व उसकी मां मानती, पिता और विवाहिता बहन ममता (25), लक्ष्मी (18) व छोटे भाई को दूध में नशा देकर बेहोश कर दिया। वहीं घर में रखे संदूक का ताला तोड़कर उसमे रखे एक जोड़ी झाले, 2 जोड़ी पायल, मांग टीका आदि आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए उपचार के बाद लुटेरी दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
हालांकि उसहैत पुलिस घटना को सिरे से नकार रही है। वहीं गांव खेड़ा जलालपुर पुख्ता के एक चिकित्सक ने बल्ले नगला में ही पीड़ित के घर पहुंचकर सभी का उपचार भी किया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
उधर जसवीर का आरोप है कि बल्ले नगला के जगपाल पुत्र प्यारेलाल ने एक माह पूर्व उसकी शादी कराने के लिए एक लाख रुपए में ठेका लिया था। उसने 43 हजार रुपये पहले ले लिए। जगपाल ने बाकी 57 हजार रुपए शादी वाले दिन गांव दलेल नगर निवासी बबलू व रामऔतार को देने को कहा था। पीड़ित ने उक्त सभी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है

Share This Article
Leave a Comment