झुंझुनू-आज सुबह से ही लोग टीवी पर निगाहें लगाए बैठे रहें,देश की जनता को जो उम्मीद थी उससे कहीं अधिक देखने ऒर सुनने को मिला।जैसे ही आज राज्यसभा में धारा 370 पर बात शुरू हुई अचानक से सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,अमित शाह जिंदाबाद,भारत माता की जय व जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा के नारे गुंजायमान हो उठे।झुंझुनू शहर में भी नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत की मौजूदगी में अनेक कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में नारे लगाते हुए आतिशबाजी की व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
झुंझुनू राजस्थान से संजय सोनी की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक