आपको बताते चलें कि ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम सभा ग्रांट नंबर 11 का मजरा गिरधरपुर निवासी राजकिशोर पुत्र स्वर्गीय सोमवारी उम्र लगभग 35 वर्ष को सुबह लगभग 5:00 बजे एक बैल ने राज किशोर के घर के बाहर ही हमला कर दिया युवक अपने घर के बाहर जख्मी होने पर अपनी जान बचाकर गांव के बीचो-बीच भाग निकला परंतु बैल ने युवक का पीछा नहीं छोड़ा और गांव के बीचो-बीच बैल ने अपने नोक दार सिंघो से युवक की जान ले ली गांव वाले उसे बचाने के लिए डरते डराते बचाने पहुंचे परंतु युवक की मृत्यु हो चुकी थी मृतक युवक काफी गरीब है तथा मृतक के दो पुत्री तथा एक पुत्र है वहां पर आये अधिकारियों ने मृतक के परिवार को सरकारी योजनाओं द्वारा किसान बीमा योजना की तरफ से ₹500000 देने की बात कही परंतु अभी तक म्रतक के परिवार को सरकार की तरफ से कोई भी नगद व चेक द्वारा धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई जबकि अधिकारियों कर्मचारियों ने मृतक युवक का मकान और उसकी गरीबी देखी उसके बाद भी ग्राम सभा के प्रधान से उसको आवास देने तक बात नहीं कही जबकि अधिकारियों के सामने उसकी गरीबी रो-रो कर बया कर रही थी कुछ इस प्रकार उसकी गरीबी का हाल मकान के चारों तरफ खरपतवार की टटिया लगी एक कमरा मिट्टी की दीवारों से बना है बिजली की कोई सुविधा नहीं है प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा नहीं प्रधानमंत्री उज्जवल गैस योजना भी सुबिधा नहीं अपने परिवार की जीविका चलाने हेतु वह मजदूरी करके अपने बच्चों व पत्नी की जीविका चलाता था घटना की शाम को मृतक युवक के घर में खाने को नहीं था म्रतक युवक अपने बच्चों का पेट पालने के लिए गांव के किसी व्यक्ति से 5 किलो चावल उधार मांग कर अपने बच्चों का पेट भरा अब वह ही नहीं तो परिवार का पालन कौन करेगा ग्राम प्रधान द्वारा उसे छत तक नसीब नहीं हुई सरकार द्वारा उसे कोई भी सुविधा नहीं मिली और सारे राजनेता जनता की सहूलियत हेतु बहुत सारी योजनाओं का अपनी सभा में विवरण करते हैं परंतु आकर कोई नहीं देखता यह है हमारे हिंदुस्तान की राजनीति
ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम सभा ग्रंट नंबर 11 का मजरा गिरधरपुर में युवक को बैल ने उतारा मौत के घाट-आंचलिक ख़बरें-आशीष राठौर
