राजेंद्र राठौर
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित
झाबुआ 1 मई, 2023। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार दिनांक 1 मई-2023 अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी झाबुआ विजय पाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में कृष्णा फास्केम प्रायवेट लिमिटेड मेघनगरमें श्रम विभाग झाबुआ केसहयोग से कंपनी के परिसर में नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमान विजय पाल सिंह चौहानजी ने नालसा एवं सालसा की योजनाओं, निःशुल्क विधिक सहायता, श्रमिकों के श्रम कानून, सरकार की विभिन्न श्रमिक योजनाओं, श्रमिकों के अधिकार व संरक्षण, आदि कानून संबंधी जानकारी दी। चौहान ने कहा कि उत्पादन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी श्रमिक है हर समय और हर मंच पर उचित सम्मान होने से जहां उसकी कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी होगी तो इससे उसके नियोजक को भी लाभ होगा। चौहान ने श्रमिकों को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए कहा किश्रमिक विधिक रूप से साक्षर हो जिससे अज्ञानता के कारण किसी भी स्तर पर उनका शोषण न हो और वह अपने अधिकारों को प्राप्त करने में किसी दूसरे से पीछे न रह जायें।उन्होंने मिनिमम वेजेस एक्ट एंड वर्क मेन कंपनसेशन एक्ट के बारे में भी बताया।शिविर में चौहान ने प्राधिकरण के अधीन संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए श्रमिकों का कहा कि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता, परामर्श के लिए अपना आवेदन-पत्र दे सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा तत्परता के साथ श्रमिकों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा।कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को चौहान द्वारा यह भी बताया गया कि आगामी 13 मई, 2021 को जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। सभी वादकारीगण इस आयोजन का भरपूर लाभ उठायें। शिविर में सहायक श्रम अधिकारी संजय कलेश ने लेबर डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले नियमों व मजदूरों के अधिकारों और योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अधिवक्ता विश्वास शाह ने भी मजदूरों को सशक्त करने के लिए अपना पक्ष रखा। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल ने कियाएवं आभार कंपनी एचआर मैनेजर हेमन्त शर्मा ने माना।