सह शिक्षाविद स्व चन्देश्वर सिंह यादव की 21 वी पुण्यतिथि सादगी पूरी ढंग से मनाई गई-आँचलिक ख़बरें-रवि आनंद

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 08 at 5.36.11 PM

बिहटा राम कुंज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बिहार के तत्वावधान में राम कुंज पब्लिक आवासीय विद्यालय बिहटा के प्रागण में समाजसेवी सह शिक्षाविद स्व चन्देश्वर सिंह यादव के 21 वी पुण्यतिथि सादगी पूण ढंग से मनायी गयी! उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बडे पुत्र सोसायटी के सचिव सह राजनीतिक विश्लेषक रंजय कुमार ने कहा कि वो हमेशा कहा करते थे कि जीवन में सफल होने और नतीजे को हासिल करने के लिए इच्छा, अस्था एवं उम्मीदो को अपना कर शिक्षा जैसे शक्ति शाली हथियार से दुनिया वदल सकते हो ! WhatsApp Image 2022 01 08 at 5.36.12 PMउन्हीं के प्रेरणा से गरीब बच्चों के शिक्षा एवं समाजिक मूल्यों ने मुझे वेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया! आज जीवन में जो कुछ पाया है वह अपने माता पिता के बदौलत और उनके आशिर्वाद से पाया है वे हमेशा जरुरत मदो तथा मानवता की सेवा निश्चल भाव एवं मूल्यों के साथ करते रहे हैं जिसका है कि उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने प्रतिफलआप को सौभाग्य समझता हूँ वे गरीबों बेसहारा को सहायता करते रहते थे उनके साकारात्मक सोच, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा ने मुझे समाजसेवा हेतु प्रेरित किया! उन्ही के अथक प्रयास से बिहटा में राम कुंज पब्लिक आवासीय विद्यालय चल रहा है जो किसी परिचय का मोहताज नही है बिहटा में 22 वषोॅ से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देते आ रहा हूँ जिसका जीता जागता उदाहरण है कि यहाँ के भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट शिक्षा पा कर सैनिक, मिलिट्री, जवाहर नवोदय, नेतरहाट जैसे अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाकर नाम रौशन है
उपस्थित लोगों में प्रधान शिक्षक उमेश कुमार, विरेंद्र राय, प्रो चन्देश्वर सिंह यादव, देवानन्द

Share This Article
Leave a Comment