केंद्र सरकार के द्वारा एनआरसी बिल लागू करने के विरोध में आज बामपंथीयों के द्वारा बिहार बंद का असर त्रिवेणीगंज में भी देखने को मिला हैं।सैकड़ो की संख्या में वामपंथी नेताओं सहित कार्यकर्ताओ ने इसका विरोध करते हुए बाजार क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर धरना प्रदर्शन कर एनआरसी बिल का पुरजोर विरोध किया हैं।बामदलो के लोगों ने बताया कि एनआरसी और सीएबी बिल वापस नहीं होगा तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान लोगों ने बताया कि भारत देश संविधान एक देश है इस देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई है एक बंद करके रहे हैं एक बनके रहेंगे साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जो संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है और अपने मन से सीएबी और एनसीआर बिल लागू किया गया है इसे जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा।
सुपौल-एनआरसी बिल के खिलाफ बामपंथीयों का बिहार बंद-आँचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार
