दरअसल नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते यह पानी भराव की मुसीबत यहां के लोग काफी समय से झेल रहे हैं।अकसर बारिश होते ही आधे से ज़्यादा शहर की सड़कें पानी से लबालब भर जाती हैं।जिसका मुख्य कारण है नाले और नालियों की सफाई न होना ।नाम मात्र को नालो को साफ़ किया जाता और सफाई के नाम पर मोटी रकम डकार ली जाती है।हर साल के इस सिलसिले से शहर की जनता काफ़ी परेशानी से जूझ रही है।कई घण्टों तक रोड पर पानी भरे रहने से लोंगो का घरोँ से निकलना मुश्किल हो जाता है।लोगों का कहना है कि यहां शासन प्रशासन से इस बात को लेकर शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती।चेयर मेन साहब तो किसी का फ़ोन भी नहीं उठाते ।
मामूली बारिश से बहेड़ी में मेन रोड पर पानी का सैलाब-आँचलिक खबरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी
