राजेंद्र राठौर
झाबुआ, भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बन रहे दिल्ली मुंबई ग्रीनवे 8 लेन एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने, सांसद गुमान सिंह डामोर पत्रकारों के साथ पहुंचे। सांसद डामोर ने बताया, झाबुआ जिले से होकर गुजर रहे इस ग्रीनवे 8 लेन एक्सप्रेसवे जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात है, जिले की जनता को होंगे कई फायदे। झाबुआ जिले के किसान अपनी फसलें जैसे टमाटर, शिमला मिर्च, तरबूज, प्याज, लहसुन आदि फसलें बड़े शहरों की मंडी तक कम समय में पहुंचा सकेंगे, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। एक्सप्रेसवे के हर 50 किलोमीटर पर रेस्ट एरिया बनाया गया है, यहां 42 कमरों का होटल, रेस्टोरेंट, फूड जोन ट्रामा सेंटर पेट्रोल पंप टेक्निकल मेंटेनेंस व अन्य सुविधाएं हैं। इसी तरह की सुविधाएं एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ है, हेलीपैड भी बनाया गया है।
अगर कोई गंभीर दुर्घटना होती है और किसी घायल व्यक्ति को यहां जो ट्रामा सेन्टर है वह रेफर करता है तो, तुरंत ही हेलीकॉप्टर के द्वारा उसे किसी बड़े हॉस्पिटल एयरलिफ्ट किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस वे को इस तरह डिजाइन किया गया है, जो सफर के दौरान हमें आवश्यक लगती है। यहां वह हर सुविधा उपलब्ध है। मैं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार मानता हूं कि, उन्होंने हमारे जिले को यह सौगात दी, मैं नितिन गडकरी से यह निवेदन करूंगा की, यहां के स्थानीय लोगों को एक्सप्रेस वे के रोजगार में 50% अवसर प्रदान करें।