My Resolution Organization द्वारा रविवार को 17 वां वार्षिक सेवा समारोह बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला में मनाया गया
झुंझुनू । जाखल गांव की My Resolution Organization द्वारा रविवार को 17 वां वार्षिक सेवा समारोह बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला में मनाया गया। नृसिंहपुरी संत माधवदास के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में 350 बेटियों व दिव्यांगों का माल्यार्पण व कूपन राशि भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान माधवदास ने कहा कि बेटियां ही समाज को अनमोल रत्न प्रदान करती हैं। इनका सम्मान करना भारतीय संस्कृति का सम्मान है। मैंने मेरे जीवन में बहुत सारे कार्यक्रमों में भाग लिया है परंतु आज मैंने अनुभव किया है कि My Resolution Organization के कार्य सबसे अलग और अनूठे होते हैं।
मैं संस्था के समस्त सदस्यों को साधुवाद देता हूं। बालिका सम्मान समारोह की समस्त राशि 2.51 लाख रुपए का सहयोग अमेरिका प्रवासी डॉ दुष्यंत शेखावत ने अपनी माता स्व. इचरज कंवर की स्मृति में दिए हैं।
इस समारोह में My Resolution Organization ने गौ सवामणी कक्ष निर्माण हेतु 1.51लाख रुपए की राशि का चेक बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला जाखल के अध्यक्ष प्रताप सिंह मूंड को भेंट किया। इस मौके पर पूर्व विकास अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, भामाशाह श्याम सुंदर सौंथलिया, जगदीश सिंह शेखावत, रामलाल माहीच, महेंद सिंह शेखावत, राजेश मूंड, महावीर सिंह, गंगाराम गौरा, गंगाधर महला, राजू जाखल, कैलाश डूडी, राजेश कटारिया, सूबे महेंद्र सिंह, भवानी शर्मा, मनोज सोनी, विक्रम सिंह, सोहनलाल खेदड़ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Kota District Taekwondo Academy ने 15 गोल्ड मेडल,10 सिल्वर,8 ब्रोंज मेडल जीते