छह साल की बच्ची की हत्या कर मां ने दिल का दौरा बताने की कोशिश, पुलिस जांच में खुला राज
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
नवी मुंबई के कलांबोली इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय महिला ने बेटे की चाहत में अपनी ही छह साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद महिला ने बच्ची की मौत को दिल का दौरा बताकर छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते सच्चाई सामने आ गई।
दिल का दौरा बताकर अस्पताल पहुंची मां
आंचलिक संवाददाता के अनुसार, यह घटना मंगलवार की है। महिला उसी दिन अपनी बेटी के साथ घर पर थी। बच्ची की दादी भी घर आई थीं, लेकिन बच्ची से मुलाकात न हो पाने के कारण वह लौट गईं। शाम को जब बच्ची का पिता घर पहुंचा तो उसने बच्ची को बेसुध हालत में पाया। घबराए पिता उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मां ने डॉक्टरों को बताया कि बच्ची को अचानक दिल का दौरा पड़ा है।
पुलिस को हुआ शक, पोस्टमार्टम से खुला सच
कलांबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोटे ने मामले को संदिग्ध मानते हुए विशेष पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में बच्ची की मौत सांस रुकने के कारण होने के संकेत मिले। इसके बाद पुलिस ने माता-पिता से गहन पूछताछ शुरू की।
छह घंटे की पूछताछ के बाद कबूलनामा
लगातार करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद महिला टूट गई और उसने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक तनाव में थी और उसका इलाज भी चल रहा था।
बेटे की चाहत और बेटी से नाराजगी
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला विज्ञान स्नातक है, जबकि उसका पति आईटी इंजीनियर है। दोनों की शादी वर्ष 2017 में हुई थी और दो साल बाद उन्हें एक बेटी हुई थी। बच्ची को छोटी उम्र से बोलने में कठिनाई थी और वह मुख्य रूप से हिंदी में ही बोलती थी। सूत्रों के मुताबिक, महिला इस बात से बेहद नाराज रहती थी और कई बार अपने पति से कह चुकी थी कि उसे ऐसी बच्ची नहीं चाहिए जो ठीक से बोल न सके।
मनोचिकित्सकीय इलाज भी चल रहा था
अधिकारियों ने बताया कि महिला को बेटे की चाहत थी और बेटी के जन्म से वह मानसिक रूप से परेशान थी। इसी कारण वह मनोचिकित्सक से परामर्श भी ले रही थी। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

