झुंझुनू-आई एफ डब्ल्यू जे झुंझुनू जिला कार्यकारिणी गठित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 16 at 10.59.01 AM

फैयाज अली व प्रदीप गढ़वाल उपाध्यक्ष, रामनिवास सोनी महासचिव मनोनीत

झुंझुनू।राष्ट्र स्तरीय एवं प्रदेश के अग्रणी पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई एफ डब्ल्यू जे) की झुंझुनू जिला इकाई की बैठक जिला कार्यालय में हुई।बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन सहित पत्रकार हित के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान संगठन के झुंझुनू जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष,महासचिव,सह सचिव,कोषाध्यक्ष,प्रवक्ता आदि पदों पर सदस्यों का मनोनयन किया। इनमें फैयाज अली व प्रदीप गढ़वाल को उपाध्यक्ष तथा रामनिवास सोनी को महासचिव मनोनीत किया गया।सुरेंद्र बांगड़वा को सह सचिव,संजय सोनी को कोषाध्यक्ष व जितेंद्र शेखावत को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंधी, पितांबर शर्मा,माणक मोट मणि,सुरेंद्र शर्मा व जाकिर हुसैन संरक्षक मंडल में रहेंगे।अजीत जांगिड़,दीन दयाल सैनी,चंद्रकांत बंका,नीरज सैनी,अनवर,अतुल अग्रवाल,जावेद मोहम्मद, शाकिर राजकुमार आदि सदस्य बनाये गए हैं। साथ ही अनुशासन समिति का भी गठन किया गया जिसमें आई एफ डब्ल्यू जे की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य विकास पूनिया,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंधी,फैयाज अली, अजीत जांगिड़ व नीरज सैनी को जिम्मेदारी दी गयी है।जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पद की गरिमा बनाए रखते हुए पूर्ण ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही उपखंड स्तर पर भी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment