झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल द्वारा समाज सेवीका वीरा रुक्मणी भेड़ा ने झुंझुनू जिले में जरूरतमंद शादी योग्य बेटियों की पहचान कर उनकी शादी का बीड़ा उठाया है। 27 नवंबर को ग्राम तोगड़ा में बिना मां बाप की तीन बेटियों की शादी के लिए वीरा रुकमणी भेड़ा, कमला खीचड़,सुमित शर्मा ने घर-घर जाकर जन सहयोग से 65 हजार और 31 हजार रुकमणी भेडा की ओर से कन्यादान के रूप में देकर जरूरमंद परिवार को आर्थिक मदद मुहैया के साथ शादी के दात का सामान जिसमें साड़ियां,स्टील के बर्तन,कंबल, बेडशीट,गिफ्ट आइटम्स,गले के कंठा,हार, तागड़ी,घड़ी,चांदी की मच्छी,पर्स,सुहाग का समान चूड़ा,सूट कपड़ा,सर्दी व गर्मियों के कपड़े,सिलाई मशीन सहित दैनिक उपयोग का सभी सामान देकर सहायता की गई।
शादी के इस कार्यक्रम में वीरा रुकमणी भेड़ा, कमला खीचड़,सुभीता शर्मा,संतोष शर्मा, रामेश्वरी कालेर सहित महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाते हुए आमजन को भी जरुरतमंदो के उत्थान हेतु जागरूक किया।
झुंझुनू-महावीर इंटरनेशनल ने उठाया जरूरतमंद बेटियों की शादी का बीड़ा-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Leave a Comment
Leave a Comment