सुपौल-चुनाव हारने के बाद उम्मीदवार का हंगामा सड़क जाम कर किया प्रदर्शन-आँचलिक ख़बरें-नाजिर आलम के साथ राहुल झा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 35

चुनाव हारने के बाद उम्मीदवार का हंगामा सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ,मंत्री के स्कॉर्ट गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त ,विरोध में पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए किया हवाई फायरिंग ।सदर थाना क्षेत्र के करिहो पंचायत के उम्मीदवार अतिश कुमार के पैक्स चुनाव में हारने के बाद वो अपने समर्थकों के साथ आज सुपौल- सिधेश्वर मुख्य मार्ग को पटेल चौक के समीप जाम कर जिला प्रशासन पर चुनाव के बाद मतगणना में बीडीओ पर हेरा फेरी करने का आरोप लगाया ।और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया इसी बीच मार्ग से गुजर रहे जिला प्रभारी मंत्री बिहार सरकार अनुसूचित जाति जनजाती मंत्री रमेश ऋषिदेव का काफिला जाम के दौरान फंस गया। हांलाकि मंत्री ने लोगो को आश्वाशन भी दिया बाबजूद प्रदर्शन कारियो ने मंत्री के स्कार्ट गाड़ी पर हमला करते हुए गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक पुलिस जवान को जख्मी भी कर दिया। इधर इस बात की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ कयूम अंसारी एसडीपीओ विद्यासागर पहुंचे तो लोगो ने उन अधिकारियों पर भी रोड़ेबाजी शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्यां में पुलिस बल भेजा गया और एसपी मनोज कुमार भी पहुँच कर माइक के जरिये लोगों को हटने का निर्देश दिया लेकिन जाम कर्ता अड़े रहे जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग की और लाठी चार्ज कर भीड़ को तीतर बितर किया।
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि आधे दर्जन प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया गया है जबकि करीब एक दर्जन बाइक जब्त की गई है इसके बाद भिडियो फुटेज तैयार किया गया है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ,घटना के बाद तनाव का माहौल है और पुलिस स्थल पर कैम्प किया हुआ है ।

Share This Article
Leave a Comment