कोचिंग संस्थान के छात्राएं और छात्र के साथ मारपीट और छेड़छाड़-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 43

समस्तीपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के कोचिंग संस्थान के छात्राएं और छात्र के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट थाना अंतर्गत बिरनामा गांव स्थित एक निजी कोचिंग की छात्राएं व छात्र रविवार को अंगार थाना पहुंच कर कथित तौर पर कुछ मनचलों की हरकत की शिकायत करने पहुंची। मौके पर छात्रा रुणा कुमारी, डौली कुमारी, आंचल कुमारी, रजनीश कुमार, आदर्श कुमार, अमित कुमार सहित दो दर्जन छात्र छात्राएं ने कतिपय मनचलों की शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी लोग उन सबो पर प्रायः कोचिंग आने जाने के दौरान गन्दी फ़बियां कसते रहते है तथा पीछा करने की चेष्टा करते रहते है। इधर छात्रों के साथ आये कोचिंग के शिक्षक ऋतुराज कुमार ने बताया कि गांव के एक पिता एवं उनके दो पुत्र उनका शिक्षण कार्य को बंद कराने की नीयत से इन छात्र छात्राओं के साथ अमर्यादित टिपण्णी करने का काम करते रहते है। दूसरी ओर अंगारघाट थाने के एएसआई एसके चोवे ने घटना स्थल से जांच कर लौटने के बाद घटना को मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि घटना के पीछे कोचिंग के शिक्षक ऋतुराज व आरोपी रामइकवाल राय के बीच पूर्व से आपसी विवाद मूल कारण है। और शिक्षक इससे छात्रों का ढाल बनाकर तूल देने का काम किया है। हलांकि एएसआई ने बाबजूद आरोपी पर कार्रवाई करना आवश्यक कहा

Share This Article
Leave a Comment