सुपौल-सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित परिजनों से मिले सांसद दीलेस्वर कामत-आंचलिक ख़बरें-नज़ीर आलम के साथ आज़ाद

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 58

.
-विजया दशमी के दिन प्रतापगंज थाना क्षेत्र मे मेला देखकर लौट रही नाबालिग लड़की और उनके संबंधी दो महिलाओं से हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे पीड़ित परिजनों से आज सुपौल के सासद दीलेस्वर कामत मिलने पहुचे , जहां उन्होने घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिजनों को हर संभव प्रशासनिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया इस दौरान उन्होने कहा की जो पुलिस पदाधिकारी इस मामले मे उदसीनता बरती है उनके विरुद्ध भी उच्चाधिकारी को शिकायत करेंगे .दरअसल 8 तरीख को दशमी के दिन दो सगी बहनें अपने मामा-मामी के साथ मेला देखने जा रही थी इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने मामा-मामी को बांधने के बाद पहले लूटपाट किया फिर नाबालिग लड़की सहित उसकी सगी बहन और मामी से भी दुष्कर्म किया जब इस बात का विरोध बड़ी बहन ने किया तो उसे गोली भी मार दिया,जिसकी बाद मे इलाज के दौरान मौत हो गयी थी आरोप है कि पीड़िता को लेकर उनके परिजन शिकायत करने राघोपुर थाना पहुचा जहां दो थानो के सीमा विवाद के कारण कई घंटे तक मामला दर्ज नहीं हो सकी थी , थाना क्षेत्र के सीमांकन विवाद के लगभग आठ घंटे बाद प्रतापगंज थाना मे मामला दर्ज किया गया .इस घटना ने जिले भर के लोगों को झकझोर दिया था .

Share This Article
Leave a Comment