* पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया अपहरण का मुकदमा दर्ज*
*बरामदगी की माँग को लेकर लगाया परिजनों ने जाम *
👉निगोही/ शाहजहाँपुर : घर के बाहर बँधी भैंस खोलने गई युवती रात 8.30 बजे अप्रत्याशित रूप से गायब हो गईं।परिजनों ने युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया जिसके चलते परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से सोमबार को पीलीभीत- शाहजहाँपुर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ- पावँ फूल गये।पुलिस ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। हालात की नजाकत को भांपते हुये एसपी डॉ एस चिनप्पा व सीडीओ महेन्द्र सिंह तंबर ने मौके पर पहुंच कर कमान संभाली।काफी मेहनत और मशक्कत के बाद कारवाही के आश्वासन के बाद 4 घंटे के जाम खुल सका। आपको बताते चलें कि घटना निगोही क्षेत्र के पतराजपुर गावँ के पास पड़ने बाले प्रेम नगर की है। प्रेम पाल की 18 की बेटी शाम को लगभग 8.30 बजे अपने घर के बाहर बँधी भैंस खोलने के लिये गयी थी। और बह लापता हो गयी। परिजनों ने इसकी सूचना निगोही थाने को भी दी थी। परन्तु निगोही पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया । परिणाम स्वरूप सोमबार को युवती के परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शाहजहाँपुर- पीलीभीत स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमें में खलबली मच गयी। थाना प्रभारी निगोही सोमप्रकाश वर्मा मय फ़ोर्स के जाम स्थल पर पहुँचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन नहीं माने।परिजन लागातार डीएम शाहजहाँपुर को बुलाने की माँग पर अड़े रहे। इसके बाद एडीम प्रशासन आर.एस. दुवेदी,एस डीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ परमानंद पांडे भी मौके पर पहुँच गये। लेकिन परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे।जाम की सूचना मिलते ही मौके पर तिलहर विद्यायक रोशन लाल वर्मा भी मौके पर जा पहुचे। उन्होंने ने भी परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनका प्रयास भी बिफल रहा।हालात बेकाबू होते देख कर अधिकारियों ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों की दी। आनन फानन एस. पी. डॉ. एस. चिनप्पा व सीडीओ महेंद्र सिंह तंबर घटना स्थल पर पहुँचे। दोनों अधिकारियों ने अति शीघ्र कारवाही का आश्वासन दिया।तब जाकर परिजनों ने जाम खोला। मौके पर पहुचे दोनों अफसरों ने घटना की जानकारी परिजनों से ली। जाम का नाटकीय घटनाक्रम लगभग पांच घंटे तक चला। जिससे स्टेट हाई बे गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। जिसमें सरकारी व निजी गाडीयां फसने के कारण मुसाफिरों , स्कूली छात्रोंको खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।