26 सितम्बर को शाम 4 बजे कलेक्टर खंडवा से मिलने नाविक सेना अध्यक्ष कैलाश भवरिया के साथ एक प्रतिनिघी म०डल पुनासा एसडीएम श्री ममता खेड़े के साथ खंडवा रवाना होगा. मुलकात में यदि मांगे पूरी नहीं होती तो जल सत्याग्रह जारी रहेगा.
सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ होने से पूर्व खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने नाविकों से चर्चा कर कहा कि मैं आपके साथ हूं सत्याग्रह का आंदोलन अभी स्थगित करें समाप्त नहीं करें उसके लिए मुझे मुख्यमंत्री से एनएसडीसी से कलेक्टर खंडवा से चर्चा करने का समय चाहिए .अगर आपकी मांगें नहीं मानी तो मैं भी आंदोलन में आपके साथ शामिल हो जाऊंगा. आप अभी आंदोलन स्थगित करें समाप्त नहीं करें क्योंकि यह नाविकों के पेट का सवाल है सभी संगठन एक चादर पर आकर इनका सहयोग करें राजनीति की दीवार को तोड़कर सहयोग करें.
एसडीओपी घनश्याम बामनिया ने कहा हमारे द्वारा इन्दौर खंडवा अन्य स्थानों से बल बुला लिया गया है किसी प्रकार आंदोलन सत्याग्रह नहीं होने दिया जाएगा.