समस्तीपुर-विजयादशमी के अवसर पर श्री शंकर नाट्य कला परिषद की प्रस्तुति-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 21

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के पतैली गांव में होने वाली दुर्गा पूजा मेले में मंगलवार की रात्री मे श्री शंकर नाट्य कला परिषद की प्रस्तुति कफन की कसम नाट्य का मंचन किया गया। दर्शकों ने नाट्य प्रस्तुति की जम कर सराहना किया। निर्देशन गोविंद पाठक ने किया, मंच संचालन का कार्य रमेश चौधरी उर्फ सोनू ने किया। कला परिषद के कलाकारों ने जम कर तालियां बटोरी। नाट्य के दौरान सुरेंद्र सहनी ने अपनी मैथिली गीतों की प्रस्तुति से समा बान्ध डाला। मनिकान्त झा के द्वार हस्य कला प्रस्तुत किया गया। जिस पर लोगों ने खुब ठहाके लागाया। मुख्य अभिनेता के किरदार में रनवीर चौधरी थे। कलाकारों में प्रभाकर चौधरी, विकास महराज, बबलू चौधरी अभिनव चौधरी, मनीष कुमार चौधरी, रोहित कुमार, चौधरी गुलशन, मनिकांत चौरसिया, राम कुमार चौधरी, रितिक चौरसिया आदि थे। इस मौके पर बालकृष्ण चौधरी, सुजीत चौधरी, प्रशांत चौधरी, नितीश कुमार, चंदन चौधरी, सरोज चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, मदन झा, रामप्रित चौधरी, अखिलेश चौधरी, सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment