मनीष गर्ग
अमरपाटन के इंद्रा स्व सहायता समूह पर नॉन और फूड विभाग के जिले के अधिकारियों की मेहरबानी, कार्यवाही के नाम पर की जा रही खानापूर्ति
अमरपाटन – दरअसल मामला अमरपाटन के देवरी जगदीशपुर धान खरीदी केंद्र का जहा पर इंद्रा स्व सहायता समूह के द्वारा बड़ी मात्रा में गड़बड़झाला किया गया, सूत्रों की माने तो उपार्जन समिति के ब्लाक स्तरीय अध्यक्ष तथा अमरपाटन एसडीएम द्वारा किये गए निरीक्षण में गंभीर अनियमितता पाई गई थी जिसकी प्रमाण के तौर पर वीडियोग्राफी भी की गई थी वही सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले को अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा जिला कलेक्टर और नॉन के अधिकारियों को भी जांच कर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया मगर मामले पर नॉन अधिकारी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है । विडियो और मौके की जांच का पंचनामा के बाबजूद अनुभाग के वरिष्ठतम अधिकारी की रिपोर्ट को पलीता लगाया जा रहा है।
मामले पर बात करने से भी नॉन और फूड विभाग के अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं।