जौनपुर—72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की गौरव बाल कोकिला विदुषी वर्मा को रिजर्व पुलिस लाइन में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा के हाथों सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विदुषी ने देश भक्ति गीत देश के हर व्यक्ति में अभिमान होना चाहिए तथा ऐ मेरे प्यारे वतन गाकर उपस्थित सभी लोगों को देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विदुषी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर राजयमंत्री गिरीश चंद्र यादव,पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ .संजय कुमार,भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ,सतीश कुमार वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।विदित हो कि विदुषी सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर वाराणसी की कक्षा 8 की छात्रा है। वह इस समय सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित देवाशीष दे से संगीत की बारीकियां सीख रही है।