सिंगरौली-पुलिस की हिरासत से वाहन की बैटरी चोरी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 101

सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी मे रेत परिवहन कर रही गाड़ियों को कोतवाली पुलिस ने सूचना के दौरान पकड़ा!जिसके बाद वाहन को कोतवाली स्थित एरिया में कोतवाली के पीछे खड़ा करवाया गया फिर उक्त मामले में उचित कार्यवाही में 15 दिन निकल गए!आज दिनांक25/10/2019 को जब गाड़ी मालिक गाड़ी छुड़वाने हेतु चालान कटवाने हेतु थाना परिसर पहुंचा जब ट्रैक्टर के पास गया तो ट्रैक्टर की बैटरी जिसकी कीमत ₹8000 आंकी जा रही है। उक्त स्थल से गायब थी। इसकी जानकारी फौरन मुंशी को दी गई तो उन्होंने बताया कि आप बैटरी चोरी होने की एक शिकायत दर्ज करवाईये इसके उपरांत ही कोई कार्यवाही की जाएगी।वाहन मालिक ट्रैक्टर में महज कुछ महीने पहले ही ₹8000 की बैटरी लगवा कर छोटे-मोटे कार्यों को कर रहे थे!उक्त मामले में बात करते हैं की गाड़ी को ले आकर जब कोतवाली के पीछे स्थित एरियाकैंटीन के सामने रखा गया उस समय गाड़ी में बैटरी लगी हुई थी, व कुछ ही दिनों में गाड़ी की बैटरी पुलिस थाने के इर्द-गिर्द से चुरा कर चोरों ने पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में बैटरी चोरी की घटना को अंजाम देकर यह प्रत्यक्ष रूप से दिखा दिया कि पुलिस प्रशासन किस कदर चोरों पर मेहरबानी दिखा रही है। पुलिस के नाक के नीचे से इतनी बड़ी घटना घटित हो गई लेकिन मामले में किसी भी प्रकार का कोई ठोस कदम पुलिस प्रशासन नहीं उठा रही है। जिससे पुलिस के कार्य प्रगति पर कई सवाल उठ रहे हैं, जब प्रशासन के इर्द-गिर्द खड़े वाहन ही सुरक्षित नहीं हैं तो जिले की सुरक्षा करने में किस प्रकार से बैढन कोतवाली पदस्थ पुलिस के आला ऑफिसर अपनी भूमिका निभाएंगे। जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी मालिक एफ आई आर करने की सलाह कोतवाली स्थित पुलिस कर्मचारियों ने दी !।वही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल के साथ साथ कई आरोप भी आए दिन ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग लगा रहे हैं। जिस से यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि पुलिस प्रशासन का भय चोरों कबाड़ियों पर नहीं है जिसके चलते आए दिन चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment