टीम आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया की‌ विद्यार्थियों के लिए रतनाढ़़ गांव में दो बैठकों से शुरू हुई सकारात्मकता की गूंज-आंचलिक ख़बरें-उदय मन्ना

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 15 at 12.42.56 PM

 

विश्व महिला ग्रामीण दिवस पर लेखन प्रतियोगिता व क्विज और लोकनायक जयप्रकाश नारायण और वाल्मीकि जयंती पर श्रद्धांजलि

बिहार के दो सकारात्मक व्यक्तित्वों को स्व० लालदेव सिंह-छठी देवी और स्व०दूजा सिंह-राजपति देवी नामक मेमोरियल अवार्ड 2020 प्रदान करने की घोषणा

रतनाढ़-आरा/ सकारात्मक भारत का सपना लिए अन्य राज्यों प.बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद बिहार यात्रा पार्ट 3 का आगाज़ राम-जानकी संस्थान, आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व में 8अक्टूबर नई दिल्ली से शुरू हुई जो 22 अक्टूबर तक चलेगी।इसे दो दर्जन मीडिया संस्थानों का सहयोग प्राप्त है।
14 अक्टूबर2019 को श्री मन्ना की अध्यक्षता में टीम आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया-बिहार ,शिक्षकों , विद्यार्थियों और ग्रामीण प्रबुद्ध लोगों के साथ भोजपुर जिले के रतनाढ़ गांव में 108वीं व 109 वीं सकारात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के आयोजक और आरजेएस एडमिन शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि 14 अक्टूबर को एम.जे.कपिलदेव उच्च विद्यालय और आइडियल कोचिंग सेंटर,रतनाढ़ में आयोजित बैठक में लोकनायक जयप्रकाश नारायण, महर्षि वाल्मिकी को उनकी जयंती और विश्व ग्रामीण महिला दिवस 15 अक्टूबर के उपलक्ष्य में 14 अक्टूबर को श्रद्धांजलि दी जाएगी और विद्यार्थियों के लिए लेखन तथा क्विज और ईनाम प्रतियोगिता ‌का आयोजन किया गया।
बैठक को समर्थन देने आए एक दर्जन स्थानीय पत्रकारों के हाथों
10वीं कक्षा की अंजलि कुमारी को प्रथम,प्रीति सिंह को द्वितीय और प्रिया कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह 9वीं व अन्य कक्षाओं के लिए आयोजित लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी को प्रथम,ममता कुमारी को द्वितीय ,सत्यम आदित्य को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। रतनाढ़ के आइडियल कोचिंग सेंटर में आयोजित 109वीं बैठकके क्विज प्रतियोगिता में प्रथम रितिक कुमार,द्वितीय प्रिंस कुमार और तृतीय पुरस्कार रिशु कुमार को मीडियाकर्मियों ने प्रदान किया।
सभी कैटगरी में पांच-पांच पुरस्कार दिए गए।
बैठकों में आरजेएस स्टार और दिल्ली के रेडियो ब्राॅडकास्टर पार्थ सारथि थपलियाल ‌से विद्यार्थियों को ऑनलाईन बातचीत सुनाई गईजो बेहद प्रभावशाली साबित हुई।
इस बैठक में रतनाढ़ गांव के स्व०लालदेव सिंह-छठी देवी और स्व०दूजा सिंह-राजपति देवी के नाम पर आरजेएस मेमोरियल स्टार अवार्ड 2020 की घोषणा की गई, जो इस इलाके के सकारात्मक पत्रकार और समाजसेवी को दिल्ली में आरजेएस के राष्ट्र प्रथम वंदे मातरम पार्ट 3 में प्रदान किया जाएगा।
स्कूल के प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह,शिक्षकगण श्रीकांत सिंह,विजय कुमार ,मौ.अख्तर हुसैन, श्रीमती सूरजमणि कुमारी,वीरेंद्र सिंह विजेता, नरेंद्र पाल,जनेश्वर सिंह,मौ.रियाजुद्दीन और आइडियल कोचिंग सेंटर के शिक्षकगण श्रीमती चंचू कुमारी,चंदन कुमार,अमित कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार आदि ने बैठक सहयोग‌ किया।
बैठक के सकारात्मक पहलुओं को फैलाने के लिए इलाके के पत्रकारगण सहित समाजसेवी भानूप्रताप सिंह और कुंदन दा और
प्रबुद्ध ग्रामीण बदरूद्दीन अंसारी,अनिल कुमार सिंह,मुखिया विनोद कुमार चौधरी,संजय कुमार पंडित,रामनगीना सिंह, अखिलेश्वर मिश्र,विजय सिंह,अरूण कुमार अनू निराला और प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।श्री मन्ना ने बताया कि सकारात्मक यात्रा आगे भोजपुर जिले कसाप और अगिआंव की ओर प्रस्थान कर जाएगी फिर पटना जिला में पटना और मसौढ़ी आदि जगहों पर सकारात्मक बैठकें होंगी।

Share This Article
Leave a Comment