सतना अजब है और बहुते गजब है

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

मनीष गर्ग खबर सतना

करीब 500 करोड़ के मेडिकल कालेज भवन में सुगम मार्ग न होने के कारण हवाई अड्डे से मेडिकल कालेज की करीब 3 किलोमीटर की दूरी देश के गृह मंत्री अमित शाह को हेलीकाफ्टर से तय करनी पड़ेगी। जबकि करीब इतनी ही दूरी में स्थित हवाई अड्डे से ओम होटल में रात्रि विश्राम करने वे सड़क मार्ग से जाएंगे, इस सड़क मार्ग को दिन रात एक करके धो पोछ कर चमकाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment