उत्तर प्रदेश चित्रकूट: डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हुई. मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक घण्टे तक चले इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी डकैत भालचंद्र को गोली लगी जिसके बाद पुलिस द्वारा डकैत भालचंद्र को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही डकैत भालचंद की मौत हो गयी. मृतक डकैत मध्यप्रदेश के मझगंवा थाना क्षेत्र के पडवनिया गांव का रहने वाला है. वहीँ पुलिस व डकैतों के मध्य हुए इस मुठभेड़ में इनामी डकैत गौरी यादव सहित अन्य सदस्य भागने में कामयाब रहे.
डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से पुलिस की मुठभेड़-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा
