रांची-पीएलएफआई कमांडर अपने सहयोगियों सहित गिरफ्तार-आंचलिक खबरें-आशुतोष कुमार रंजन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 46

विधानसभा चुनाव में खलल डालने का मंसूबा हुआ नेस्तनाबूद

रांची पुलिस ने ली चैन की सांस

रांची और आसपास इलाके में पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की कमर लगभग से टूट गई है। रांची पुलिस ने पीएलएफआई का कुख्यात कमांडर अखिलेश गोप और उनके 12 सहयोगियों को धर दबोचा है ।पकड़े गए सदस्य रांची के तुपुदाना, धुर्वा ,नगड़ी, रिंग रोड, खूंटी ,कर्रा इलाके में कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनपर संगठन हत्या, रंगदारी आगजनी, लूट जैसी कई संगीन वारदात करने का आरोप है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने कि फिराक में थे। और सड़क निर्माण कार्य में लिए भी लेवि वसुलने के लिए प्रयास कर रहे थे ।और इस दौरान पुलिस महकमे ने उन्हें घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो पिस्टल दो देसी कट्टा 19 जिंदा कारतूस, 24 मोबाइल , दो स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर , एक मोटरसाइकिल और पीएलएफआई का पर्चा बरामद हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment