सुपौल-:-कश्मीर की दो सगी बहन भागकर सुपौल पहुंची-आंचलिक ख़बरें–आजाद के साथ नजीब

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 122

:-कश्मीर की दो सगी बहन भागकर सुपौल पहुंची, पुलिस ने पकड़ा तो बोली प्रेम प्रसंग में घर से भागी।
: – कश्मीर घाटी से धारा 370 खत्म क्या हुई , इसका इफेक्ट अब सामने आने लगा है , एक के नागरिकता होने के कारण अब वहाँ की लड़कियों से शादी भी रचाने लगे है, मामला कश्मीर और बिहार सुपौल जिले का है।
बताया जाता है कि सुपौल जिले के राघोपुर थानां क्षेत्र के रामविशनपुर गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों से जुड़ा है, जिसपर आरोप है की वो कश्मीर से युवतियों को भगा कर लाया है ‘ हलाँकि मामले में युवतिया उस आरोप को खारिज करते हुए कहती है की वो लड़कों से प्यार करती है और शादी भी किया है ,
मालूम हो कि राघोपुर थाना क्षेत्र के रामबिशनपुर निवासी परवेज़ आलम,और उसका भाई तबरेज रोजी रोटी की तलाश में कश्मीर गया था, जहाँ रामवन जिले के नागाम बनिहाल गाँव मे मजदूरी करने के दौरान नादिया और साइना से जान पहचान हुई, जो आगे चलकर प्यार में तब्दील हो गईं , इस प्यार को अंजाम तक पहुचाने की नीयत से दोनो प्रेमी युगल ने घर से भागकर राश्ते में शादी भी कर ली, और अपने ससुराल सुपौल पहुँच गयी।
उधर कश्मीर के रहने वाले युवती के पिता यूसुफ ने कश्मीर में अपने नावालिग लड़की के अपहरण का केश दर्ज करवाया था । जिस मामले में केस के अनुसंधान को लेकर कश्मीर पुलिस सुपौल पहुँच कर स्थानिय पुलिस के मदद से दोनो युवतियों को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है , साथ ही मामले में दोनों आरोपी परवेज और तबरेज़ को गिरफ्तार कर लिया है, वही आरोपी भाइयों का कहना है, मैं बालिग हूँ और मेरी प्रेमिका सह पत्नी भी बालिग है, इसलिये मैंने कोई अपराध नही रजामंदी से शादी की हूँ।
अब देखने बाली बात ये होगी कि क्या लड़की बालिग है या नही, ये मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

Share This Article
Leave a Comment